दिल्ली के रनहौला इलाके में चोरी की पूछताछ कर रहे चार लोगों ने एक युवक को गोदाम में बंद करके उसके हाथ पैर बांध दिए और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं. बिहार से आए मृतक के परिजनों ने रनहोला थाने का घेराव किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला आउटर दिल्ली के रनहौला इलाके का है. यहां बीते बुधवार को चोरी की पूछताछ कर रहे चार लोगों ने रणबीर नामक युवक को गोदाम में बंद करके उसके हाथ पैर बांध दिए. उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीड़ित परिवार के मुताबिक, मृतक रणबीर बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था. सुधीर त्यागी नाम के ठेकेदार के पास काम करता था. पुलिस की माने तो कुछ दिन पहले रत्नाकर आपर्टमेंट निवासी सुधीर त्यागी ने रनहौला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. सुधीर ने अपने नौकर गुड्डू कुमार के ऊपर आरोप लगाया था कि वह फैक्ट्री से सामान चुराकर ले गया है.
पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की तो पता चला कि सुधीर के दूसरे नौकर रणबीर का भी मोबाइल चोरी है. इसके बाद पुलिस ने रणबीर की मोबाइल की सीडीआर जांच की तो उसका लोकेशन पश्चिम विहार में आया. जांच में पता चला कि गुड्डू कुमार यहां किसी और के यहां काम कर रहा है. पुलिस ने सुधीर के दूसरे नौकर अशोक को पहचान के लिए बुलाया.
अशोक के आने के बाद पुलिस ने पश्चिम विहार से गुड्डू को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया. उसने बताया कि उसने यह चोरी रणबीर के कहने पर की थी और उसने मोबाइल चुराया नहीं था. इसके कुछ देर बाग सुधीर की फैक्ट्री से रणबीर की लाश मिली. पुलिस ने सुधिर और लोकेद्र को गिरफ्तार कर लिया है.