यूपी के देवरिया में पिता के अवैध संबंध के चलते पड़ोस के युवक ने बदला लेने की नियत से बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया. इसमें बच्ची के शव के दो टुकड़े हो गए थे. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली के मेहड़ा पूरवा निवासी रणजीत सिंह का पड़ोस के एक युवती से अवैध संबंध था. इसको लेकर युवती का भाई संदीप यादव बदला लेने की फिराक मे काफी दिनों से घूम रहा था. उसी नियत से उसने रणजीत की नौ वर्षीय बेटी तन्नू को एक अप्रैल की शाम को बहला फुसला कर बाहर ले गया.
इसके बाद उसने उसे गेहू के खेत मे ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी. फिर मासूम बच्ची के शव को हादसा साबित करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लिटा दिया. इस दौरान ट्रेन से कटकर बच्ची के दो टुकड़े हो गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. जांच में पुलिस को मृतक बच्ची के पिता और युवती के संबंधों के बारे में पता चला.
पुलिस ने बताया कि शक होने पर युवती के भाई संदीप को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी ने मंलवार को घटना के बारे में खुलासा कर दिया. उसके बयान दर्ज करके उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.