scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: लुटेरे को पकड़ने गए पुलिस जवान की हत्या

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लूट के आरोपी को पकड़ने गए एक पुलिस कांस्टेबल राजबहादुर यादव की शनिवार की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद दोषियों की तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की घटना
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की घटना

Advertisement

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लूट के आरोपी को पकड़ने गए एक पुलिस कांस्टेबल राजबहादुर यादव की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद दोषियों की तलाशी का अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी है.

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने रविवार को बताया कि पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के खिस्टौन गांव में लूट के आरोपी को पकड़ने गए राजबहादुर यादव को गोली मार दी गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. राजबहादुर यादव टेहरका थाने में पदस्थ था.

पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना ने बताया कि वारदात में शामिल एक आरोपी नीलू ढीमर को पकड़ लिया गया है. वहीं फरार आरोपी रवींद्र रजक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. राजबहादुर के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी.

Advertisement

बताते चलें कि मध्य प्रदेश में पुलिसवालों पर हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे पहले अलीराजपुर जिले में पुलिस के एक जवान पर जानेलवा हमला हुआ था. उसको गंभीर हालत में इलाज के लिए गुजरात के दाहोद शहर रेफर किया गया था.

उदयगढ़ थाने पर पदस्थ आरक्षक मोतीसिंह पर करीब एक दर्जन अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था. वह न्यायालय से वापस उदयगढ़ थाने लौट रहे थे. इसी जिले में ही दो महीने पहले एक हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement