पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां झूठी शान की खातिर 19 वर्षीय एक लड़की की उसके सौतेले भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसएचओ राणा ताहिर के मुताबिक, यह घटना रविवार को साहिवाल जिले के क्रश्चियन वाला में हुई, जो लाहौर से 230 किलोमीटर दूर स्थित है. आरोपी इरफान को संदेह था कि उसकी सौतेली बहन सायरा का उसी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम संबंध है.
उन्होंने बताया कि इरफान ने रविवार को सायरा पर उस समय कुल्हाड़ी से हमला किया जब वह सो रही थी. हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे साहिवाल के जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिवार के किसी भी सदस्य ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. परिवार सायरा के शव को जब एंबुलेंस में लेकर गांव लौट रहा था तो पुलिस ने रोका. पुलिस को देखकर इरफान एंबुलेंस से फरार हो गया, शव को अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य इसे हत्या नहीं मान रहे हैं. उनका कहना है कि सायरा ने परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचाई थी. बताते चलें कि पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के लगातार मामले सामने आते रहे हैं. हाली ही में सिंध प्रांत में भी ऐसी घटना सामने आई.
यहां एक महिला की ऑनर किलिंग के नाम पर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक महिला 4 बच्चों की मां थी. मृतका के भाई ने बहन की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी भाई का नाम गुलाम हुसैन गोपांग था. हुसैन को पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया था.