नार्थ दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में बदमाशों ने झीना-झपटी के दौरान एक यूपीएसी की तैयारी कर रहे छात्र की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान अलीगढ़ निवासी शिवकांत यादव के रूप मे हुई है जो आज सुबह 4 बजे के आस-पास चाय पीने चाय की दुकान पर जा रहा था.
उसी समय कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर छीना झपटी की कोशिश की, उस दौरान विरोध करने पर शिवकांत के सीने और हाथ पर 4 से 5 बार चाकुओं से वार कर मौके से बदमाश फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. अपने जवान बेटे की शव को देख मां एबुंलेस पर सिर पटक-पटक कर रोते हुए इंसाफ की गुहार लगा रही थी कि आखिर उसके बेटे का क्या कसूर जिसे बदमाशों ने इतनी बेरहमी से चाकू मारा.
शिवकांत के दोस्त की मानें तो सुबह करीब 4 बजे के आस-पास शिवकांत का फोन आया था कि उसे किसी ने चाकू मार दिया है, उसके दो दोस्त भागते हुए मौके पर पहुंचे जहां खून से लथपथ शिवकांत को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां क्रिटिकल हालत देख डाक्टरों ने फोर्टिस अस्पताल के लिए भेज दिया. वहां के डाक्टर शिवकांत को इलाज के लिए ऑटी में शिफ्ट कर रहे थे तभी उसकी मौत हो गई.
शिवकांत पिछले 3 सालों से वजीरावाद इलाके में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था, रोजना की तरह सुबह पढ़ाई के दौरान नींद आने लगी तो वो पास की चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए निकले थे तभी गली में कुछ बदमाशों ने रोकते हुए चाकू दिखाकर पैसे मांगने लगे, जिसका विरोध शिवकांत ने किया.
उस दौरान बदमाशों ने उनके शरीर पर 4 से 5 चाकुओं से वार किया, जिसमें दो बार चाकू सीने में लगा उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद शिवकांत के दोस्तों ने उसके पिता को फोन पर सूचना दी. मृतक छात्र के पिता केरी सिंह यादव ने बताया कि जब वो मौके पर गए तो देखा वहां काफी दूर तक निशान पड़ा है, ऐसा लगता है कि काफी बेरहमी से मारा गया है उसके साथ छीना-झपटी की कोशिश के दौरान ये सब हुआ है.
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जिस जगह बदमाशों ने सुबह के वक्त शिवाकांत को चाकू मारा, वहां पर कोई नहीं था जिससे बदमाशों की पहचान हो सके. लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना जरूर है, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतक स्टूडेंट के परिजनों को सौंप दिया है और मामले की तफतीश में जुटी है.