यूपी के बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के एक गांव से मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नी ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर अपने पति का कत्ल करवाया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना गुनाह भी मान लिया है. लेकिन हत्या करने वाला आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
हत्या के इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक को अपनी पत्नी के चाल-चलन पर शक था. इसलिए वो अपनी सारी संपत्ति अपने भाइयों को देना चाहता था. इसी वजह से मृतक की पत्नी ने गांव के एक अपराधी छवि वाले व्यक्ति से संपर्क साधा और एक लाख रुपये में अपने पति को जान से मरवाने की सुपारी दे दी.
पत्नी ने दी अपने पति के कत्ल की सुपारी
दरअसल, मृतक श्रीपाल अपनी सारी संपत्ति अपने भाइयों में बांटना चाहता था. इसके लिए उसने कुछ ही दिन पहले ऐसे कागजात भी तैयार करवा लिये थे. जिससे उसकी पत्नी का शक यकीन में बदल गया था. फिर महिला ने अपने पति का मर्डर करने का प्लान बनाया और एक व्यक्ति से संपर्क साधा उससे कहा कि वो उसके पति को रास्ते से हटा दें. बदले में वो उसे खेत बेचकर एक लाख रुपये देगी. अपराधी प्रेमपाल ने 58 साल के श्रीपाल की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
श्रीपाल की गोली मारकर हत्या की गई
इस मामले में बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि श्रीपाल नाम के व्यक्ति का शव 15 जुलाई को उसी के खेत में मिला था. उसके सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी. पहले दिन से पुलिस को शक उसकी पत्नी पर था श्रीपाल की 2 बेटियां और एक दिव्यांग बेटा है. इसके अलावा उसे अपनी पत्नी के चाल-चलन पर शक था.
हत्या करने वाला आरोपी फरार है
कुछ दिन पहले ही उसने अपनी सारी संपत्ति अपने भाइयों के नाम करने के लिए पेपर तैयार करवा लिए थे. इसलिए उसकी पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. हत्या को अंजाम देने वाला प्रेमपाल अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.