राजस्थान के धौलपुर जिले के गांव नया पुरा के रहने वाले एक 27 साल के युवक की उसी के दो साथियों ने शराब के नशे में पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वे शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव और मोटर साइकिल को पड़ा देखा तो गांव में सनसनी फैल गई. युवक की हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बीते सोमवार की शाम जब युवक सब्जी बेचकर घर वापस जा रहा था. तो रास्ते में उसके दो साथियों के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके कारण उसके दोस्तों ने पहले उसे जमकर पीटा फिर सिर पर किसी भारी चीज से वार किया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
युवक की पीट-पीटकर हत्या
युवक को पीट-पीटकर मार डाला
स्थानीय ग्रामीणों ने वारदात की सूचना कौलारी थाना पुलिस को दी थी. मामले की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, सीओ विजय कुमार मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने वारदात की जगह का बारीकी से मुआयना किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
बचन सिंह मीणा ने बताया कि मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.