scorecardresearch
 

दिल्ली में कातिल मांझे ने ली दो लोगों की जान, एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

जश्न-ए-आज़ादी के मौके पर दिल्ली में चाइनीज मांझे ने बीते 24 घंटों में दो लोगों की जान ले ली. जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल 15 अगस्त को पतंगबाज़ी के दौरान चाइना का मांझा एक बार फिर से कातिल साबित हुआ है.

Advertisement
X
प्रतिबंध के बावजूद ये चाइनीज मांझा बाजार में मिल रहा है
प्रतिबंध के बावजूद ये चाइनीज मांझा बाजार में मिल रहा है

Advertisement

जश्न-ए-आज़ादी के मौके पर दिल्ली में चाइनीज मांझे ने बीते 24 घंटों में दो लोगों की जान ले ली. जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल 15 अगस्त को पतंगबाज़ी के दौरान चाइना का मांझा एक बार फिर से कातिल साबित हुआ है.

दो की मौत, एक घायल
दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में चाइनीज मांझे से दो की मौत हो गई. जबकी एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. पहली घटना पुरानी दिल्ली के एक फ्लाइओवर पर हुई, जहां बाइक सवार युवक की गर्दन मांझे में फंस गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम जाफर बताया जा रहा है.

मौत का मांझा

तीन साल की मासूम बनी शिकार
दूसरी घटना में दिल्ली के रानीबाग इलाके में बीती शाम एक 3 साल की बच्ची की पतंग का मांझा लगने से दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची का नाम सांची था, जो अपने परिवार के साथ नारायना से फिल्म देखकर लौट रही थी तभी दीपाली चौक के पास वह कार से बाहर देखने लगी. कार की खिड़की से गर्दन बाहर निकालते ही बच्ची की गर्दन में मांझा फंस गया और उसकी गर्दन कट गई.

Advertisement

बाइक सवार की गर्दन कटी
माता पिता उसे लेकर भगवान महावीर अस्पताल में लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्ची के पिता का नाम आलोक है. सांची परिवार की इकलौती बच्ची थी. इस संबंध में रानीबाग पुलिस थाना में पुलिस ने 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर
इसी तरह से पूर्वी दिल्ली के आनन्द विहार थाने के सब इन्स्पेक्टर मनोज कुमार भी इस खूनी मांझे का शिकार हो गए. दरअसल मनोज की ड्यूटी के दौरान अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक चाइनीज मांझे से उनका गला कट गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

जानलेवा मांझा

बैन के बावजूद बिक रहा है चाइनीज मांझा
पतंगबाजी करने वाले हमेशा यही सोचते हैं कि उनकी पतंग आसमान से बाते करे. उनके माझे की तेज़ धार से वो सबकी पतंगों का सफाया कर दें. मगर पतंग उड़ाने वालों का यही जुनून खतरनाक साबित हो रहा है. अव्वल पतंगबाज बनने के लिए लोग चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो पतंग के साथ-साथ इंसान के शरीर को भी काट सकता है.

चाइनीज मांझे से डरे दुकानदार
ये मांझा बहुत ही खतरनाक होता है. अब दुकानदार भी इसे बेचने से कतराने लगे हैं. हालांकि दिल्ली समेत कई राज्य सरकारें प्लास्टिक वाले चाइनीज मांझे को बैन कर चुकी हैं. लेकिन अब भी ये चाइनीज मांझा मार्केट में बिक रहा है.

Advertisement

वैसे हिन्दुस्तान में बीते कुछ सालों तक जब भी बेहतरीन मांझे का ज़िक्र होता हैं, तो लोग बरेली के मांझे का नाम लेते हैं. आज भी बरेली का मांझा दुकानदारों समेत ग्राहकों को भी खूब पसंद आता है.

Advertisement
Advertisement