scorecardresearch
 

दिल्लीः 26 सीसीटीवी कैमरों ने पकड़वाया बुज़ुर्ग का कातिल

दिल्ली के एक पॉश इलाके में रहने वाले बुजुर्ग की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस की मानें तो बुजुर्ग शख्स का कत्ल लूट के इरादे से किया गया था. पुलिस ने 26 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस अब आरोपी के साथी की तलाश कर रही है
पुलिस अब आरोपी के साथी की तलाश कर रही है

Advertisement

दिल्ली के एक पॉश इलाके में रहने वाले बुजुर्ग की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस की मानें तो बुजुर्ग शख्स का कत्ल लूट के इरादे से किया गया था. पुलिस ने 26 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में बीती 14 सितंबर को सीनियर सिटीज़न रमेश चंद्र चोखानी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मृतक ऑन लाइन ट्रेडिंग करते थे. पुलिस तभी से हत्यारे की तलाश कर रही थी. आरोपी बुजुर्ग के मकान से लाखों का कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गया था.

पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में बुजुर्ग की लाश जमीन पर पड़ी थी. उनके चेहरे पर खून और चोट के निशान थे. जब पोस्टमार्टम कराया गया तो उनके गले में ठूंसा गया एक रुमाल मिला. साफ हो गया था कि कत्ल लूट के मकसद से किया गया था. पुलिस की तफ्तीश जारी थी.

Advertisement

इसी बीच पुलिस ने मौका-ए-वारदात से लेकर पास के मेट्रो स्टेशन तक लगे 26 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. और पुलिस कातिल तक जा पहुंची. इसके बाद पुलिस ने राहुल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. जो मृतक रमेश चंद्र के ऑफिस में ही कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था.

जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी ने मौके से लैपटॉप, डीवीआर और दो चाँदी के ईंटे भी लूटी थी. पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह काम छोड़कर अपने गांव चला गया था. जहां उसने निखिल नामक एक युवक साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी.

निखिल फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने लूटी हुई एक चांदी की ईंट भी बरामद कर ली है. जिसका वजन 5 किलो है. अब पुलिस राहुल के साथी निखिल की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement