यूपी के इलाहाबाद में एक डॉक्टर के साथ मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जार्जटाउन इलाके में कार पर टक्कर मारने के बाद विरोध जताने पर कुछ लोगों ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके सिर पर तमंचे से वार कर दिया. वह सड़क पर घायल हो कर गिर गए, जिसके बाद हमलावर कार में रखा 19 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस में इलाके में रहने वाले डॉ. त्रिभुवन सिंह इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सचिव हैं. बुधवार की रात वह जार्जटाउन के जवाहर लाल नेहरू रोड पर अपनी कार ले जा रहे थे. तभी पार्वती अस्पताल के सामने एक बोलेरो ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस पर डॉक्टर और बोलेरो सवारों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद हमलावरों ने उनकी पिटाई कर दी.
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि बोलेरो सवार लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. तमंचे की बट से उनके सिर पर कई वार किया. इसके बाद खून से लथपथ होकर वह सड़क पर गिर गए. उनका कहना है कि यदि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मेडिकल और बार एसोसिएशन राज्यव्यापी हड़ताल करेगा. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मिले कुछ आईडी कार्ड और वाहन नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान कर ली गई है. पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. बहुत जल्द सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताते चलें कि इस घटना से नाराज दर्जनों डॉक्टर थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे थे. इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया.