scorecardresearch
 

पंचायत चुनाव: चुनावी संघर्ष में 12 जख्मी

मुजफ्फरनगर जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान मनेत गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया. जिसमें पुलिस के एक कांस्टेबल और होम गार्ड के एक जवान सहित कम से कम 12 लोग जख्मी हो गए.

Advertisement
X
जिले में चुनावी हिंसा की कई शिकायत दर्ज की गई हैं
जिले में चुनावी हिंसा की कई शिकायत दर्ज की गई हैं

मुजफ्फरनगर जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान मनेत गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया. जिसमें पुलिस के एक कांस्टेबल और होम गार्ड के एक जवान सहित कम से कम 12 लोग जख्मी हो गए.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों की गांव के एक मतदान बूथ पर एक फर्जी मतदाता से झड़प हुई जिस के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. लोगों के बीच बहस संघर्ष में बदल गई और पथराव होने लगा.

इस पथराव में पुलिस कांस्टेबल निशांत और होम गार्ड जवान ईश्वर सिंह सहित 10 अन्य जख्मी हो गए. इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सभी घायलों को इलाक के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement