उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
यह घटना मुजफ्फरनगर की भजहेरी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई. गुरुवार की शाम किसी ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि यहां रेल की पटरियों के पास एक लाश पड़ी है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और रेल की पटरियों के पास से शव बरामद कर लिया. शिनाख्त करने पर उसकी पहचान 27 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसे चलती ट्रेन से फेंका गया है.
जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने मामला दर्ज कराया है.
इनपुट- भाषा