उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक ठेकेदार ने एक दलित मजदूर की छुरा मार कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे पैसे का विवाद बताया जा रहा है.
यह वारदात जिले योगेन्द्र नगर इलाके में की है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार की देर शाम भोपा थाना इलाके के योगेन्द्र नगर में गुड़ बनाने की इकाई पर काम चल रहा था. वहां पर एक मजदूर भी काम कर रहा था. इसी दौरान इकाई का ठेकेदार वहां आया और उसने मजदूर को छुरा मार दिया.
छूरा लगने से घायल होकर मजदूर वहीं गिर पड़ा. वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गया. अधिक मात्रा में खून बह जाने की वजह से कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय रामबीर के रूप में की गयी है. हत्या के पीछे ठेकेदार और मजदूर के बीच पैसे का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इनपुट- भाषा