scorecardresearch
 

जुर्मः नवजात बच्चे बेच रहा था डॉक्टर

मुज़फ्फरनगर में नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां का एक डॉक्टर बच्चे की फोटो दिखाकर कीमत बताता था. और सौदा हो जाने पर बच्चा बेच देता था. एक बच्चा खरीदने वाले ने ही नाराज होकर इस मामले का खुलासा पुलिस के सामने कर दिया.

Advertisement
X
आरोपी डॉक्टर जितेंद्र
आरोपी डॉक्टर जितेंद्र

मुज़फ्फरनगर में नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां का एक डॉक्टर बच्चे की फोटो दिखाकर कीमत बताता था. और सौदा हो जाने पर बच्चा बेच देता था. एक बच्चा खरीदने वाले ने ही नाराज होकर इस मामले का खुलासा पुलिस के सामने कर दिया.

शहर के सरवट गेट इलाके में रहने वाले कलीम की शादी को काफी वक्त बीत गया है. उनके यहां कोई संतान नही है. वह एक बच्चा गोद लेना चाहते थे. उन्होंने इस बारे में अपने दोस्तों से जिक्र किया. किसी ने उन्हें पचेंडा रोड स्थित एक डॉक्टर जीतेंद्र कुमार से संपर्क करने की सलाह दी. कलीम जब उस डॉक्टर मिले तो उसने उन्हें एक बच्चे की तस्वीर दिखाते उसकी कीमत बीस हजार रूपये बताई.

जब कलीम ने बच्चे को लिखा पढ़ी में गोद लेने की बात कही तो डॉक्टर बिना लिखा पढ़ी के 15 हजार में बच्चा देने के लिए राजी हो गया. उसने कलीम को कुछ घंटो बाद पैसे लेकर बुलाया. जब कलीम रूपये लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, तो डॉक्टर ने कहा कि वो बच्चा ज्यादा कीमत में बिक गया. तुम कुछ दिन रुको तुम्हे दूसरा बच्चा मिल जायेगा.

कलीम इस बात से नाराज होकर पुलिस के पास जा पहुंचा. और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उसने मुकदमा भी दर्ज करा दिया. पुलिस आरोपी डॉक्टर जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहार पुलिस इस मामले पर अभी चुप्पी साधे हुए है.

Advertisement
Advertisement