उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने एक चिकित्सा अधिकारी को धमकी देकर लाखों रूपये की अवैध मांग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
मामला मुजफ्फरनगर के इंदिरा कॉलोनी है. जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर योगेन्द्र तिरखा यहां रहते हैं. आरोप है कि सागर दीक्षित नाम का एक व्यक्ति 21 दिसंबर को उनके आवास पर आया और उन्हें दस लाख रूपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी.
डॉक्टर तिरखा ने इस बारे में पुलिस को शिकायत की और सागर दीक्षित के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करा दी. मामला सरकारी डॉक्टर से जुड़ा था लिहाजा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया.
एसएचओ चंदकिरण यादव ने बताया कि सरकारी चिकित्सा अधिकारी से 10 लाख रूपये की जबरन वसूली के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अब मामले की जांच की जा रही है.
इनपुट- भाषा