मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे में चार अज्ञात लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में एक सपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
घटना गुरुवार देर रात की है. प्रॉपर्टी डीलर अमीर आलम को समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुधीर गोयल ने अपने कार्यालय में बुलाया था. वहां उनका किसी बात पर विवाद हुआ और सुधीर गोयल के ऑफिस में ही अमीर आलम को गोली मार दी गई. घटना के बाद उन्हें तुरंत पड़ोस के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्षेत्राधिकारी डीके मित्तल ने बताया कि पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुधीर गोयल और उसके पुत्र अमित गोयल, भतीजे विक्की और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मौके से सुधीर का लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद किया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
इनपुट- भाषा