मुजफ्फरनगर जिले के खतोली शहर में एक महिला का दो वर्षों तक यौन शोषण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति शादी के बहाने दो साल से ज्यादा वक्त तक एक दलित महिला का यौन उत्पीड़न करता रहा.
खतोली शहर में पार्लर पर काम करने वाली एक महिला गुरुवार को पुलिस थाने पहुंची और उसके साथ हुए अत्याचार की दास्तान सुनाई. पुलिस के मुताबिक पेशे से ब्यूटीशियन महिला ने शिकायत में कहा कि संजय वर्मा ने उससे शादी का वादा करके दो वर्ष से ज्यादा समय तक उसका यौन उत्पीड़न किया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी में है.
इनपुट- भाषा