उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी से बहस होने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी झगड़कर मायके चली गई थी.
मामला जिले के पंचेंदा गांव का है. मंगलवार की शाम 27 वर्षीय प्रहलाद की अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई. मामला बढ़ गया तो पत्नी नाराज होकर तभी मायके चली गई. इसी बात से परेशान होकर प्रहलाद ने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया. और खुद को गोली मार ली.
गोली चलने की आवाज़ सुनकर परिवार वाले कमरे की तरफ दौडे. दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजे को तोड़ा गया. अंदर प्रहलाद की लाश पड़ी थी. पास में ही पिस्तौल भी पड़ी मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इनपुट- भाषा