उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. उसके खुदकुशी करने की वजह पता नहीं चल पाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बुधवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ही रेल की पटरियों पर एक लाश पड़ी. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वह लाश एक युवक की थी. जिसने अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद बताया कि इस 25 वर्षीय छात्र का नाम अजय था. उसने मंगलवार की शाम आत्महत्या की थी. अजय कुतबा का रहने वाला था. और वह शहर में कोचिंग के लिए आया था.
अजय के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके परिजनों को भी इस वारदात की सूचना दे दी गई है.
इनपुट- भाषा