उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. हत्या के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना जिले के मीरापुर कस्बे की है. यहां रहने वाला 25 वर्षीय हारून बीती शाम कस्बे में बने तालाब के पास पहुंचा और अचानक उसने पानी में छलांग लगा दी. कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई.
जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस कदम के पीछे का कारण अभी साफ नहीं है. हारून के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
इनपुट- भाषा