बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक थाना प्रभारी को शराब पीने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के दौरान नशे में थानेदार ने काफी हंगामा किया. बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है.
मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस उपाधीक्षक आशीष आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात शिकायत मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस थाने का औचक दौरा किया.
आबकारी टीम ने पाया कि थाना प्रभारी रामेश्वर सिंह नशे में धुत हैं. जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वे धक्का मुक्की करने लगे. बाद में जब थाना प्रभारी सिंह को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, तब उन्होंने भागने की कोशिश भी की.
डीएसपी आनंद ने बताया कि थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद थानेदार को मेडिकल चैकअप के लिए ले जाया गया. इस बीच पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ रखा था.
गौरतलब है कि थानेदार सिंह की गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही शराब पीने के आरोप में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह और एसोसिएशन के अन्य अधिकारी शमशेर खान को पटना पुलिस लाइन से गिरफ्तार किया गया था.
बताते चलें कि बिहार राज्य में पिछले साल अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू है.