मुजफ्फरपुर की बहुचर्चित बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में गुरुवार को सीबीआई ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. रोजी रानी को सारण जिले के सोनपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. जबकि मुजफ्फरपुर से गुड्डू कुमार, विजय कुमार और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उन लोगों से गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है.
सीबीआई के मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को मुजफ्फरपुर से तीन और तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. रोजी रानी की गिरफ्तारी से पूर्व उनके घर की भी तलाशी ली गई. सीबीआई सूत्रों की मानें तो घर के कई महत्वपूर्ण कागजात भी सीबीआई के हाथ लगी है. इसके आधार पर पूछताछ व छापेमारी जारी है. संभावना है कि रात तक और संदिगधों की गिरफ्तारी हो सकती है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सीबीआई की ये पहली गिरफ्तारी है. इससे पहले इस मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने ब्रजेश ठाकुर सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि इस मामले का एक आरोपी सीडब्ल्यूसी का अध्यक्ष अभी भी फरार है.
हाल ही में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया रिपोर्टिंग पर पटना हाईकोर्ट का लगाया बैन हटा दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन यानि NBA को नोटिस जारी कर ऐसे अपराधों में मीडिया रिपोर्टिंग के लिए गाइडलाइन बनाने में सहयोग मांगा है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्टिंग को लेकर मीडिया को भी फटकार लगाई है.