scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर कांड: आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर हो सकता है हत्या का केस, शमशान से मिला कंकाल

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नया मामला सामने आया है. सीबीआई जांच में इस बात की संभावना बढ़ती जा रही है कि मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर हत्या का केस चल सकता है. वह इस समय जेल में बंद है.

Advertisement
X
जांच में जुटे सीबीआई अफसर (फोटो-रोहित)
जांच में जुटे सीबीआई अफसर (फोटो-रोहित)

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर जेल की सलाखों के पीछे हैं. ठाकुर के ऊपर आरोप है कि उसके द्वारा संचालित बालिका गृह में उसने वहां रहने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ महीनों तक यौन शोषण किया और अब इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि उसके ऊपर अब हत्या का मुकदमा भी चल सकता है.

मुजफ्फरपुर सेक्स रैकेट कांड के सामने आने के बाद वहां पर रहने वाली एक पीड़िता ने इस बात का दावा किया था कि बालिका गृह में रहने वाली सात वर्षीय लड़की की ब्रजेश ठाकुर ने हत्या कर उसके शव को बालिका गृह के प्रांगण में ही दफना दिया.

श्मशान घाट पर खुदाई

इस खुलासे के बाद करीब 3 महीने पहले जुलाई में तत्कालीन एसएसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर पुलिस ने ब्रजेश ठाकुर द्वारा संचालित बालिका गृह के अंदर खुदाई की और शव की तलाश की मगर उस दौरान वहां कुछ भी नहीं मिला.

Advertisement

लेकिन इस पूरे मामले में सनसनीखेज मोड़ तब आया जब बुधवार को सीबीआई की टीम ब्रजेश ठाकुर के ड्राइवर विजय तिवारी और कर्मचारी गुड्डू को लेकर अचानक से शहर के सिकंदरपुर इलाके में स्थित एक श्मशान घाट पर जेसीबी मशीन के साथ पहुंच गई.

खुदाई से हड्डियां बरामद

श्मशान घाट पर पहुंचने के बाद ब्रजेश ठाकुर के ड्राइवर और कर्मचारी के निशानदेही पर एक खास जगह को चिन्हित कर वहां पर जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू करवाई गई तो सबके होश उड़ गए. (खुदाई से बरामद हड्डियां)

तकरीबन 4 घंटे तक चली खुदाई के दौरान वहां पर इंसानी हड्डियां बरामद की गई. इंसानी हड्डियों को देखकर सीबीआई के अधिकारियों के भी होश उड़ गए. अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस 7 वर्षीय लड़की की हत्या का जिक्र बालिका गृह में रहने वाली पीड़िता ने किया था यह इंसानी हड्डियां उसी लड़की हो सकती हैं? (खुदाई में जुटी सीबीआई टीम)

होगी फॉरेंसिक जांच

हड्डियों की बरामदगी के बाद सीबीआई ने इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है जिससे यह पता चल पाएगा कि क्या यह अवशेष उस सात वर्षीय लड़की का है या फिर किसी और का?

वहीं सीबीआई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस बात की सूचना दी कि सेक्स रैकेट कांड की जांच के दौरान उन्हें श्मशान घाट से इंसानी हड्डियां मिली है जिसकी जांच कराई जा रही है.

Advertisement

फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह मानव हड्डियां किसी छोटी बच्ची की है तो यह बात तय है कि ब्रजेश ठाकुर के ऊपर हत्या का मुकदमा भी चल सकता है.

Advertisement
Advertisement