scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः ब्रजेश भी करता था लड़कियों का यौन शोषण

सीबीआई टीम ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 21 आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में दो हजार से ज्यादा पन्नों वाली चार्जशीट दाखिल की है.

Advertisement
X
इस मामले में ब्रजेश समेत सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है (फाइल फोटो)
इस मामले में ब्रजेश समेत सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है (फाइल फोटो)

Advertisement

बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में नया खुलासा हुआ है. जांच अधिकारी ने कोर्ट में बताया कि आरोपी ब्रजेश ठाकुर लड़कियों के साथ मारपीट ही नहीं बल्कि उनका यौन शोषण भी करता था. वो कई लड़कियों के साथ रेप करता था.

इस मामले की जांच में जुटी सीबीआई टीम ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 21 आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में दो हजार से ज्यादा पन्नों वाली चार्जशीट दाखिल की है. उसी में जांच अधिकारी ने खुलासा किया है कि ब्रजेश भी लड़कियों के साथ रेप करता था.

कोर्ट में बताया गया कि गवाहों के बयान, पीड़ित लड़कियों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, सीएफएसएल की रिपोर्ट और कबूलनामे को अहम सबूत हैं. इसके अलावा चार्जशीट में खुलासा हुआ कि समाज कल्याण विभाग की अधिकारी रोजी रानी सब कुछ जानती थी. लेकिन वो लगातार मामले को छिपाती रही. उन्हें भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बिहार सरकार को फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से सवाल किया था कि इस मामले में इतनी कमजोर FIR क्यों दर्ज की गई. कोर्ट ने कहा था कि एफआईआर में न तो यौन शोषण का जिक्र किया गया और ना ही वित्तीय अनियमितताओं का.

कोर्ट ने कहा था कि बिहार सरकार ने आरोपियों के खिलाफ जब FIR ही सही दर्ज नहीं की तो गिरफ्तारी कैसे होगी. कोर्ट ने फटकार लगाते फरमान सुनाया था कि 24 घंटे के भीतर एफआईआर में नई धाराएं जोड़ी जाएं. अदालत ने यहां तक कह दिया था कि बिहार पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है.

Advertisement
Advertisement