scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर: मंजू वर्मा के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स रैकेट मामले में सीबीआई ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. शुक्रवार को दिनभर चले छापेमारी में जांच एजेंसी को कई दस्तावेज और फोटो एल्बम मिले जिसे उसने जब्त कर लिया है.

Advertisement
X
पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा (फाइल)
पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा (फाइल)

Advertisement

मुजफ्फरपुर कांड में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के ठिकानों पर हुई छापेमारी शुक्रवार देर शाम समाप्त हो गई. मंजू वर्मा समेत इस कांड से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर सीबीआई ने करीब 9 घंटे तक छापेमारी की और कई दस्तावेज और फोटो एल्बम जब्त कर लिए.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स रैकेट मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की और एक साथ कई जिलों में 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. इसी क्रम में सीबीआई की टीम ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पटना, बेगूसराय और समस्तीपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की.

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने मुजफ्फरपुर में 7, पटना में 3 स्थानों के अलावा समस्तीपुर और मोतिहारी में एक-एक स्थान पर छापेमारी की और इस केस से जुड़े कई सबूत एकत्र किए.

Advertisement

इस मामले में आगे पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा के सचिव अमरेश कुमार और उसकी पत्नी पूनम कुमारी जो कि बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात एवं पूछताछ के लिए ले गई है.

सुबह 7 बजे से शुरू हुई सीबीआई की छापेमारी देर शाम तक चलती रही. सीबीआई की टीम मंजू वर्मा के पटना से सरकारी आवास 6 स्ट्रैंड रोड पर सुबह पहुंची और घंटों तक दस्तावेज खंगालती रही. इस दौरान सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की.

बेगूसराय में मंजू वर्मा के ससुराल चेड़िया बख्तियारपुर के श्रीपुर गांव में सीबीआई के एक दर्जन अधिकारी पहुंचकर दिनभर कई दस्तावेजों खंगालते रहे.

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने बेगूसराय में मंजू वर्मा के ससुराल के सभी कमरों के ताले तोड़ दिए. कई कागजात और फोटो एल्बम अपने कब्जे में ले लिया और सब की जांच करती रही. इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई बैंकों के पासबुक, चेक बुक और सीडी को भी जब्त कर लिया है.

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर सेक्स रैकेट में मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा का भी नाम सामने आया है जिसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है.

Advertisement

वहीं मुजफ्फरपुर में सीबीआई ने सेक्स रैकेट के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के आरएम होटल में भी छापेमारी की. साथ ही ब्रजेश ठाकुर की बहन के घर पर भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की और उनसे सवाल जवाब किया. सीबीआई की टीम ने ब्रजेश ठाकुर के अखबार प्रातः कमल के संपादक से भी पूछताछ की.

मुजफ्फरपुर में ही सीबीआई टीम ने ब्रजेश ठाकुर की सहयोगी मधु कुमारी के घर पर भी छापेमारी की. बताया जाता है कि मधु कुमारी ब्रजेश ठाकुर के सभी कारनामों की राजदार है.

Advertisement
Advertisement