scorecardresearch
 

म्यांमार की शरणार्थी महिला से दिल्ली में गैंगरेप, कपड़ा सुंघाकर ऑटोवाले ने किया था किडनैप

दिल्ली में गैंगरेप की वारदात हुई है. कालंदीकुंज में म्यांमार मूल की महिला को ऑटो ड्राइवर ने मुंह पर कपड़ा सुंघाकर किडनैप किया. फिर कमरे में मारपीट कर चार लोगों ने गैंगरेप किया. विकासपुरी इलाके में रहने वाली पीड़ित महिला रजिस्टर्ड रिफ्यूजी है. वह इलाज के सिलसिले में पति के साथ यहां आई थी. महिला ने जो आरोप लगाया उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली के कालंदीकुंज इलाके में म्यांमार मूल की एक महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. सड़क पर खड़ी इस महिला को ऑटो ड्राइवर अगवा कर अपने साथ एक कमरे पर ले गया, जहां चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बारी-बारी से रेप किया. इस वारदात के बाद उसे एक अनजान जगह पर छोड़ दिया गया.

Advertisement

बाद में पीड़िता ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. उसके बयान पर रविवार को गैंगरेप, किडनैपिंग, मारपीट और धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. अभी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस आरोप के मद्देनजर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है.

क्या है पूरा मामला

पुलिस को दिए बयान में 21 साल की पीड़ित महिला ने बताया कि वह विकासपुरी एरिया में पति और करीब डेढ़ साल की बेटी के साथ रहती है. मूलरुप से म्यांमार की रहने वाली पीड़िता रजिस्टर्ड रिफ्यूजी है. पिछले महीने से इस महिला को पेट में कोई दिक्कत थी, जिसका इलाज कराने के लिए वह 22 फरवरी को पति व बेटी के साथ एक डॉक्टर के पास कंचन कुंज आई थी. यहां से फ्री होने के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे वे घर जाने के लिए गेट नंबर एक मेट्रो स्टेशन कालंदी कुंज पहुंचे.

Advertisement

पति सड़क पार कर टॉयलेट के लिए चले गए. तभी उसके नजदीक एक ऑटो आकर रुका. ड्राइवर ने बाहर निकलकर उसके मुंह पर कपड़ा लगाया और बच्चे समेत जबरन ऑटो के अंदर बिठा दिया. वह कुछ देर बाद पूरी तरह से होश में आई तो उसने खुद को एक कमरे में बंद पाया. उस कमरे में चार युवक थे, जहां इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और एक एक कर सबने जबरन शारीरिक सम्बंध बनाए.

अगले दिन 23 फरवरी की रात को उन लोगों ने एक कार में बिठाकर अनजान जगह पर छोड़ दिया. वहां उसे दो सरदार मिले, जो उसे अपने घर ले गए और खाना खिलाया. यहां महिला ने सरदार की पत्नी को अपना यूएन कार्ड दिखाया, जिसके बाद वे उसे अपनी गाड़ी से घर के पास छोड़कर गए. इसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

उसकी शिकायत पर पुलिस ने कालंदी कुंज थाने में 26 फरवरी को आईपीसी की धारा 365, 368, 376डी, 323 और 506 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी इस केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, महिला ने जो आरोप लगाया उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है, उसके बयानों को वैरिफाई किए जाने के साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- राकेश सोनी)

 

Advertisement
Advertisement