दिल्ली से सटे नोएडा के थाना कासना क्षेत्र की एक सोसाइटी में डॉक्टर दंपति के यहां काम करने वाली नाबालिग नौकरानी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतिका के पिता ने डॉक्टर दंपति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद सोसाइटी में काम करने वाले अन्य घरेलू सहायकों और सहायिकाओं ने खूब हंगामा किया.
पुलिस उपाधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र में स्थित AWHO सोसाइटी में डॉ. मुकुल गुप्ता और डॉ. पूजा के यहां 17 वर्षीय युवती शिवानी नौकरानी का काम करती थी. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम डॉक्टर दंपति अपने घर में नहीं थे. वे जब घर लौटे तो शिवानी कथित तौर पर फंदे से लटकी हुई मिली.
उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों उसे ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना पाकर मृतका के परिजन सोसाइटी पहुंचे. मृतका के परिजनों और सोसाइटी में काम करने वाले घरेलू सहायकों और सहायिकाओं ने इस घटना के विरोध में सोसाइटी के बाहर जमकर हंगामा किया.
उनका आरोप है कि डॉक्टर दंपति ने शिवानी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. सीओ ने बताया कि मृतका के पिता महेश की शिकायत पर डॉक्टर गुप्ता और उनकी पत्नी पूजा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताते चलें कि इसी साल जुलाई में नोएडा सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न अपार्टमेंट में एक नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाने के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. परिवार के लोगों के नौकरानी पर पैसे चोरी करने का आरोप लगाया था. इसके बाद नौकरानी के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने सोसाइटी पर धावा बोल दिया.
सोसाइटी में जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया गया. नौकरानी ने अपनी मालकिन सहित कई लोगों को नामित करते हुए थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज कराया. फिर सोसाइटी ने भी 100 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस घटना के बाद से दिल्ली एनसीआर की तमाम सोसाइटी के लोगों के मन मे डर बैठ गया.