scorecardresearch
 

हुगली: बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई थी महिला, घर आई मौत की खबर

बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई महिला का घर पर सभी इंतजार कर रहे थे, लेकिन अचानक आए फोन ने परिजनों के होश उड़ा दिए. महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग पॉस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए. 

Advertisement
X
महिला की मौत के बाद हंगाम करते परिजन
महिला की मौत के बाद हंगाम करते परिजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति से तलाक के बाद रह रही थी मायके 
  • दो सहेलियां ले गईं थी घर से बुला कर 
  • डीएम आवास पर किया परिजनों ने हंगामा 

पश्चिम बंगाल के हुगली में एक महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. पति से तलाक होने के बाद महिला मायके में रह रही थी. बताया गया है कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए निकली थी, इसके बाद परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली. पुलिस द्वारा महिला की मौत को एक हादसा बताया गया, तो वहीं घरवालों ने महिला के पूर्व पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए ​डीएम आवास पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिलाधिकारी ने मामले में जांच का आश्वासन देकर परिवार के लोगों को शांत कराया. 

Advertisement

पति से हुआ था तलाक 
हुगली के इमामबाड़ा इलाके की रहने वाली खातून का विवाह कुछ वर्ष पहजले चुचुड़ा के रविंद्र नगर इलाके रहने वाले विक्रम दास उर्फ विक्की नाम के युवक से हुआ था. दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन विवाह के बाद दोनों में मनमुटाव बढ़ गया. बताया गया है कि प्रेमी द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसका मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया गया. उसके साथ मारपीट की जाने लगी, जिसके बाद दोनों के बीच तलाक हो गया और खातून मायके में आकर रहने लगी.

सहेलियां आईं थी बुलाने 
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम खातून को उसकी कुछ सहेलियां घर से बुलाने के लिए आईं थीं. खातून अपनी सहेलियों के साथ घूमने के लिए निकल गई, लेकिन आधी रात के बाद चूचूड़ा के इमामबाड़ा सदर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से परिजनों को यह सूचना दी गई कि अस्पताल के मुर्दाघर में खातून का शव रखा हुआ है. घटना की खबर मिलकर जब उसके परिजन अस्पताल पहुंचे, तो युवती का शव देखकर उनके जैसे होश उड़ गए. 

Advertisement

डीएम आवास पर हंगामा 
घटना के बाद परिवारीजनों ने महिला की हत्या का आरोप उसके पूर्व पति पर लगाते हुए जिलाधिकारी के आवास पर घेराव कर लिया. इस दौरान जमकर हंगामा किया गया. मौके पर आईं जिलाधिकारी दीपाप्रिया ने परिवारीजनों को मामले में उचित जांच का आश्वासन देकर शांत कराया. इस मामले में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट डिप्टी कमिश्नर सुब्रतो गांगुली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. महिला की मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा. 


ये बोले प्रत्यक्षदर्शी 
मामले की जांच कर रहे चुचुड़ा थाने के एसआई तीर्थ सारथी हालदार ने बताया कि शनिवार की शाम युवती अपने बॉयफ्रेंड शेख रशीद के मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली रोड के रास्ते घूमने निकली थी. पुलिस जांच में यह पता चला है कि युवती को उसके घर से बुलाने 24 परगना के गरीफा और हुगली के बेंडेल की रहने वाली दो सहेलियां गईं थीं.  दोनों सहेली स्कूटी पर सवार थीं वहीं मृतका अपने बॉयफ्रेंड शेख रशीद के मोटरसाइकिल पर सवार थीं.

दिल्ली रोड पर तेज रफ्तार से जा रही उनकी मोटरसाइकिल एक गड्ढ़े में जा गिरी.  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल के गड्ढे में गिरने के बाद मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी युवती जमीन पर आ गिरी, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मोटरसाइकिल चला रहा युवक भी घायल गया.  पुलिस इस मामले में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए गए हैं.  (इनपुट -भोलानाथ साहा) 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement