scorecardresearch
 

नाभा जेल कांडः खुलेआम इस्तेमाल करते थे वॉट्सएप, फेसबुक पर मांगते थे फिरौती

नाभा जेल ब्रेक मामले में अब जेल के भीतर की चूक से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि फरार हुए कैदी फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे थे. फेसबुक पर फिरौती मांगने से लेकर मर्डर प्लान तक किए जा रहे थे.

Advertisement
X
फरार कैदी
फरार कैदी

Advertisement

नाभा जेल ब्रेक मामले में अब जेल के भीतर की चूक से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि फरार हुए कैदी फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे थे. फेसबुक पर फिरौती मांगने से लेकर मर्डर प्लान तक किए जा रहे थे. साथ ही फरार हुए कैदी नीता और विक्की गौंडर जेल में बैठे गिरोह के दूसरे सदस्यों से लगातार वॉयस मैसेज और वॉट्सएप कॉल के जरिए भी संपर्क कर रहे थे.

सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट होने का फायदा उठाते हुए ही नीता और विक्की ने फरार अपराधी परमिंदर सिंह की मदद से जेल से भागने की साजिश रची थी. जिसके बाद करीब हफ्ते भर पहले नाभा जेल ब्रेक का प्लान तैयार किया गया था. दरअसल 20 नवंबर को सीआईए ने 3 गैंगस्टर पकड़े थे, जिनमें से एक गैंगस्टर की नीता से वॉट्सएप पर बात हुई थी. वहीं जेल में बंद विक्की गौंडर ने भी कई अपराधियों को वॉयस मैसेज भेजे थे.

Advertisement

कथित गैंगस्टर फेसबुक पर भी काफी एक्टिव थे. गैंगस्टर फेसबुक के जरिए फिरौती मांगते थे. हत्या की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रचते थे. गौरतलब है, हाई सिक्योरिटी नाभा जेल में बंद कैदी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएं, इसके लिए बकायदा जैमर लगे हुए हैं. इसके बावजूद आरोपी कैसे बेधड़क फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. कैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे, इन सवालों पर पुलिस के आला अधिकारियों ने भी चुप्पी साधी हुई है.

करीब सात महीने पहले हिमाचल के परवाणू में गैंगस्टर से नेता बने फाजिल्का ने जसविंदर सिंह रॉकी की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. नाभा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर और फरार कैदी विक्की गौंडर, कुलप्रीत सिंह नीता और गुरप्रीत सेखों ने फेसबुक पर मैसेज डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. आरोपी कैदियों ने यह मर्डर अपने फरार साथी और हाईवे रॉबर गैंग के सरगना जयपाल से करवाया था. गैंगस्टर विक्की गौंडर बठिंडा के एसएसपी स्वपन शर्मा को भी फेसबुक पर धमकी दे चुका है.

Advertisement
Advertisement