scorecardresearch
 

नागपुर: शराबी की अजीब करतूत, पैग बनवाने के लिए 7 साल के बच्चे को किया अगवा

महाराष्ट्र के नागपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां एक शराबी ने महज इसलिए एक बच्चे को अगवा कर लिया क्योंकि उससे शराब का पैग बनवाना था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ माला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • घर के बाहर खेल रहे 7 साल के बच्चे को किया अगवा
  • ग्लास में शराब निकालने को कहा, मना करने पर पिटाई
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया

नागपुर से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि एक शराबी ने एक बच्चे को अगवा कर लिया. आरोपी महाराष्ट्र के वर्धमान नगर का निवासी है और उसका नाम राधेश्याम शर्मा बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि राधेश्याम अपने घर के बाहर खेल रहे 7 साल के बच्चे के पास गया. वह उसे जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा.

आरोपी राथेश्याम ने बच्चे को अपनी बाइक से पास की झाड़ियों में ले गया. फिर उसने शराब की बोतल निकाली और बच्चे को ग्लास में शराब डालने को कहा. पुलिस के मुताबिक जब बच्चे ने शराब निकालने से इनकार कर दिया तो उसने उसकी पिटाई कर दी और वहीं झाड़ियों में छोड़ दिया. उधर, घर के बाहर बच्चे को खेलता नहीं देखकर परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने आनन-फानन में बच्चे को ढूंढना शुरू किया. तभी उन्हें पास की झाड़ियों में बच्चा मिला. बच्चे की हालत खराब थी. 

Advertisement

आरोपी गिरफ्तार, जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज

बच्चे को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. बाद में आरोपी राधेश्याम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के तहत भी मामला दर्ज किय गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डेढ़ साल के बेटे की चट्टान पर पटक कर मां ने ली जान

उधर, केरल के कन्नूर से एक हैरान कर देने वाले खबर सामने आ रही है. एक 21 वर्षीय महिला को अपने डेढ़ साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बच्चे की लाश मंगलवार को समुद्र तट पर स्थित चट्टानों के पास मिली. आरोप है कि महिला ने हत्या के इरादे से बच्चे को चट्टानों के पास फेंक दिया था.

पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान सरन्या के तौर पर हुई है. सरन्या अपने पति से खराब संबंधों की वजह से अलग रह रही थी. पति बेटे को देखने के लिए आया था. अगले दिन सुबह उसने पाया कि बच्चा कहीं नहीं दिख रहा. इस पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. प्रारंभिक जांच के दौरान सरन्या और उसके पति ने विरोधाभासी बयान दिए. इसके बाद पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की तब मामले में खुलासा हुआ.

Advertisement
Advertisement