नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में सीबीआई जल्द ही समुद्र में तलाशी अभियान चलाएगी. सीबीआई ने शुक्रवार को पुणे कोर्ट से कहा कि हमें दाभोलकर की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को समुद्र में तलाश करने की मंजूरी मिल गई है.
सीबीआई ने कहा कि अभी समुद्र में हाई टाइड का अलर्ट है, जैसे ही हालात सामान्य होते हैं हम तलाशी अभियान शुरू कर देंगे.
दाभोलकर मामले में सीबीआई ने सनातन संस्था के सदस्य और ईएनटी सर्जन विरेंद्रसिंह तावड़े, कथित शूटर सचिन अंडुरे और शरद कालस्कर को गिरफ्तार किया गया था.
Narendra Dabholkar murder case: CBI today informed Pune court that it has got all the clearance to conduct search in the sea for the weapon used to kill Dabholkar. CBI also mentioned before court that water level is high & they shall start search op as soon as water level recedes
— ANI (@ANI) August 9, 2019
बता दें कि नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. नरेंद्र दाभोलकर सैर के लिए बाहर निकले थे.
दाभोलकर ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टर बनने की बजाय खुद को सामाजिक कार्यों में लगा दिया. उन्होंने साल 1982 में अंधविश्वास निर्मूलन के लिए आंदोलन शुरू किया और 1989 में महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की स्थापना की थी.