अमेरिकन नेवी के सामने एक ऐसा चौंकाने वाला मामला आया है, जिसमें उसे अपने ही एक सम्मानित नेवी सील सैनिक पर लगे आरोपों की जांच करनी है. सील कमांडो पर आरोप है कि वह रात होते ही एक पोर्न स्टार बन जाता है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 42 साल के जेम्स हेनरी (बदला हुआ नाम) पिछले 23 वर्षों से सेना में हैं. जेम्स को बहादुरी के लिए कई मेडल्स से भी नवाजा जा चुका है. जेम्स पर आरोप है कि वह रात होते ही एक पोर्न स्टार बन जाते हैं.
आरोपों के मुताबिक, जेम्स जे वूम के नाम से 29 पोर्न फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी पत्नी को उनके इस काम के बारे में जानकारी है. इतना ही नहीं, कई पोर्न फिल्मों में उनकी पत्नी भी जेम्स के साथ नजर आ चुकी हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो जेम्स की पत्नी ने साल 2001 में पहली पोर्न फिल्म में काम किया था. 2003 में उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए यह काम छोड़ दिया था. दंपति ने साल 2005 में रीयल एस्टेट बिजनेस की शुरुआत की.
भारी नुकसान होने के चलते बिजनेस ठप हो गया और काफी कर्ज होने की वजह से उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया गया. जिसके बाद जेम्स की पत्नी एक बार फिर पोर्न इंडस्ट्री में वापस आ गई. जेम्स का 2009 में कोरनैडो ट्रांसफर कर दिया गया था.
जेम्स ने अखबार की खबर पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि उनकी पत्नी ने कबूल किया कि पोर्न फिल्मों की कॉस्ट कम करने के लिए वह अपने पति को इस इंडस्ट्री में लाईं थीं. फिलहाल मामले की जांच जारी है और नेवल स्पेशल वॉरफेयर कमांड जानना चाहती है कि नेवी सील कमांडो ने सेना के अलावा बाहर काम करने की अनुमति ली है या नहीं.