scorecardresearch
 

बस्तर: जवानों की शहादत का लिया बदला, नक्सल कमांडर को मार गिराया

बस्तर पुलिस और डीआरजी के जवानों ने बुर्कापाल में शहीद जवानों की शहादत का बदला नक्सल कमांडर विलास उर्फ कैलाश को बुर्गम के जंगलों में मार कर ले लिया है. एके 47 के साथ मारे गए नक्सली कमांडर का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. विलास पूर्वी बस्तर डिवीजीनल कमेटी का सदस्य रहा है.

Advertisement
X
नक्सल कमांडर विलास उर्फ कैलाश को मार गिराया
नक्सल कमांडर विलास उर्फ कैलाश को मार गिराया

Advertisement

बस्तर पुलिस और डीआरजी के जवानों ने बुर्कापाल में शहीद जवानों की शहादत का बदला नक्सल कमांडर विलास उर्फ कैलाश को बुर्गम के जंगलों में मार कर ले लिया है. एके 47 के साथ मारे गए नक्सली कमांडर का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. विलास पूर्वी बस्तर डिवीजीनल कमेटी का सदस्य रहा है.

बस्तर पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख ने बताया कि बुरगुम थाने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला आरक्षित बल सैयुक्त रूप से गश्त में निकली थी. ग्राम मूतनपाल के पटेलपारा के पहाड़ियों पर घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी कर दी. दोनों और से लगभग एक घंटे चले गोलीबारी हुई.

उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में बारसूर एरिया कमिटी का सेक्रेटरी विलास मारा गया. उसके पास से एक एके-47 बरामद किया गया है. बस्तर पुलिस की यह सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. एडीसनल एसपी विजय पांडेय ने बताया कि हमारे जवानों ने बुर्कापाल के शहीद जवानों का बदला ले लिया है. नक्सलियों का दल बुरगुम इलाके में है.

Advertisement

इसकी सटीक सूचना पर पुलिस ने तगड़ी घेरा बन्दी की थी. आमने-सामने की लड़ाई के अभ्यस्त न होने से नक्सलियों के पैर उखड़ गए. वे अपने कमांडर की लाश और हथियार तक नहीं ले जा पाए. ऐसा बिरले ही होता है. नक्सली अपने दल के मामूली सदस्य की लाश भी नहीं छोड़ते. कुछ और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement