छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस बल ने एक कुख्यात नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और एयर गन बरामद किया है. इससे पहले सर्चिग पर निकले जिला रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने रसातोंग के जंगल में नक्सलियों के एक शिविर को ध्वस्त कर दिया. मुठभेड़ में दो वदीर्धारी हार्डकोर नक्सली को मार गिराया.
सुकमा के एएसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि नक्सल अभियान में सर्चिग पर निकले जिला रिजर्व पुलिस बल के जवानों के लिए यह बड़ी कामयाबी है. एक पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन के बाद वापस आ रही थी, तो रसातोंग के जंगलों में घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलीबारी हुई. इसमें दो नक्सली मारे गिराए गए.
वहां से 12 बोर की दो बंदूक, नक्सली साहित्य, 10 पिट्ठू बैग और एक वायरलेस बरामद हुआ है. मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है. सिर्फ इतना पता चल पाया है कि एक एरिया कमेटी का कमांडर था और दूसरा एलओएस का सदस्य था. पुलिस बल को लगातार सूचना मिल रही थी कि रसातोंग के जंगल में नक्सलियों ने कैम्प बना रखा है.
इस सूचना पर निकली टीम गोल्लपल्ली थाना क्षेत्र के रसातोंग के जंगल में पहुंची. 20 नक्सली बकायदा कैम्प लगाए हुए थे. जवानों के आने की भनक लगते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. बड़ी मुस्तैदी से जवानों ने नक्सलियों से लोहा लिया. नक्सलियों की गोलीबारी का डीआरजी की टीम ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. इसमें पुलिस का कोई नुकसान नहीं हुआ है.