मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपने ही विभाग की एक महिला कांस्टेबल को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. एनसीबी ने एक ड्रग्स पेडलर की गिरफ्तारी के बाद महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की. एनसीबी ने आरोपी कांस्टेबल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गिरफ्त में आई महिला कांस्टेबल का नाम प्रवनिता है और वह एनसीबी के मुंबई दफ्तर में तैनात थी. मुंबई एनसीबी के चीफ संजय झा ने बताया, 11 जनवरी को एनसीबी ने अनटॉप हिल इलाके से गुलाम अली नाम के एक ड्रग्स पेडलर को 700 ग्राम प्रतिबंधित मेफेड्रोन (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया था. गुलाम अली ने खुलासा किया कि उसके पास से बरामद की गई स्कूटी कांस्टेबल प्रवनिता की है.
जिसके बाद एनसीबी ने अनटॉप हिल निवासी प्रवनिता के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान जांच अधिकारियों को उसके घर से 217 ग्राम प्रतिबंधित मेथाडोन (ड्रग्स) बरामद हुई. प्रवनिता को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एनसीबी अधिकारी गुलाम अली से पूछताछ कर रहे हैं. संजय झा ने कहा, इस रैकेट के पीछे कुछ बड़े लोगों के शामिल होने का शक है.
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी प्रवनिता के खिलाफ ड्रग्स तस्करी से जुड़ी शिकायतें मिली थी. सुधार की गुंजाइश को देखते हुए एनसीबी ने प्रवनिता का रांची तबादला कर दिया था. मगर कुछ महीने पहले प्रवनिता अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बगैर जानकारी दिए मुंबई आ गई. जिसके बाद से प्रवनिता की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए वह एनसीबी के सर्विलांस पर थी.