नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले चार दिनों में दिल्ली में 35 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की है. पुलिस ने यह ड्रग्स तीन अलग-अलग गिरोहों से बरामद की है.
एनसीबी को मिली थी खुफिया जानकारी
तीनों गिरोहों के ड्रग्स तस्करी करने का तरीका बिलकुल अलग था. एक गिरोह के सदस्य कोकीन के कैप्सूल पेट के अंदर छुपाकर दिल्ली लेकर आते थे. पुलिस के मुताबिक, उन्हें खबर मिली कि इतोपियन एयरलाइंस से एक बोलिवियन नागरिक बड़ी मात्रा में कोकीन लेकर भारत आने वाला है.
सोलेटो को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया
एनसीबी ने 12 मई को एयरपोर्ट पर 28 साल के बोलिवियन युवक सोलेटो जस्टिनिएनो को रोका. एनसीबी अधिकारियों ने उसके सामान की तलाशी ली लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला लेकिन खबर पुख्ता थी. जिसके बाद सोलेटो को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.
पेट के अंदर मिले कोकीन के कैप्सूल
अस्पताल में उसका एक्स-रे करवाया गया. सोलेटो के पेट के अंदर 50 कैप्सूल नजर आए, जिन्हें ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. कैप्सूल कोकीन के थे. बरामद कैप्सूल का कुल वजह 500 ग्राम था. कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कोरियर के जरिए ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही थी ड्रग्स
इस बीच सोमवार को एनसीबी को एक और इनपुट मिला कि एक साउथ अफ्रीकी नागरिक करीब आधा किलो एम्फेटामाईन (एक प्रकार की ड्रग्स) कोरियर के जरिए ऑस्ट्रेलिया भेजने वाला है. जिसके बाद जाल बिछाकर अफ्रीकी नागरिक फ्रेंकलिन जोदवा को पोस्ट ऑफिस से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
महिलाएं कर रही थी ड्रग्स की तस्करी
उसके पास से बरामद पैकेट से 440 ग्राम एम्फेटामाईन मिली. बरामद ड्रग्स की कीमत 15 लाख रुपये है. आरोपी से पूछताछ जारी है. वहीं एनसीबी को सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब सोमवार शाम उन्होंने दो महिलाओं को 3 किलो 200 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा.
कोकीन की कीमत 30 करोड़ रुपये
बरामद कोकीन की कीमत 30 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. दरअसल एनसीबी को जानकारी मिली थी कि बोलिविया की रहने वाली 20 साल की महिला फरनांडो रेंगल एथोपियन एयरलाइंस से दिल्ली पहुंचने वाली है. एनसीबी ने जाल बिछाया और दिल्ली पहुंचने पर महिला को पकड़ा नहीं बल्कि उसका पीछा करने लगे.
रंगे हाथों किया महिलाओं को गिरफ्तार
महिला पहाड़गंज पहुंची और वहां जब शिल्पी नाम की एक लड़की उससे ड्रग्स लेने आई तो एनसीबी ने फौरन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि यह ड्रग्स एक साउथ अफ्रीकन नेशनल ने दिल्ली मंगवाई थी और इसे भी गोवा भेजा जाना था. फिलहाल एनसीबी ड्रग्स के खिलाफ इन कार्रवाई को काफी अहम मान रही है.