राजधानी दिल्ली अब ड्रग्स तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है. आए दिन दिल्ली में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की जा रही है. इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 28 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है. एनसीबी ने इस संबंध में दो अफ्रीकी महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बीते शुक्रवार जानकारी मिली थी कि जाम्बिया की रहने वाली एक महिला 4 किलो हाई क्वालिटी कोकीन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के पास एक होटल में रुकी है. जहां ड्रग्स का सौदा होना है. इसी सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने होटल पर छापा मारा और विदेशी महिला से 4 किलो कोकीन बरामद कर ली.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 28 करोड़ रूपए है. पूछताछ में जाम्बिया निवासी महिला ने बताया की वह हाई क्वालिटी कोकीन को ब्राज़ील से इथोपिया के रास्ते दिल्ली लेकर आई है. इसके बाद एनसीबी ने तंजानिया की रहने वाली एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया है, जो होटल में ड्रग्स रिसीव करने आई थी.
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एयरपोर्ट अथॉरिटी की नजर से कोकीन को बचाकर काले रंग की थैली दिल्ली लाई थी. विदेशी महिला सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी ड्रग्स सप्लाई के मामले में पकड़ी जा चुकी है. वह 2006 के बाद 9 बार भारत आ चुकी है.
एनसीबी की मानें तो ड्रग्स तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे है. यहां तक कि इस एक महीने में 10 किलो तक ड्रग्स एनसीबी ने बरामद की है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर माधो सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि ये दिल्ली में रहने वाले दूसरे अफ्रीकी युवकों को ड्रग्स सप्लाई करती थीं.
महिलाओं ने बताया कि साथ ही वे कई पार्टियों में भी ड्रग्स की सप्लाई कर चुकी हैं. एनसीबी अब दिल्ली पुलिस के साथ मिल कर उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जो भारी मात्रा में ड्रग्स खरीदने के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इसकी सप्लाई करते हैं.