दिल्ली में सीबीआई ने एनडीएमसी के एक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की. सीबीआई आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल कर रही है.
सीबीआई को खबर मिली थी कि एनडीएनसी का इंस्पेक्टर विजय कुमार रेहड़ी लगाने वालों से रिश्वत की मांग कर रहा है. वो लगातार उन लोगों पर घूस देने का दबाव बना रहा था. परेशान होकर रेहड़ी संचालकों ने इस मामले की शिकायत सीबीआई के अधिकारियों से की.
मामला संज्ञान में आने पर सीबीआई ने जाल फैलाया. एनडीएमसी के इंस्पेक्टर को पैसा देने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में बुलाया गया. जब वह शिकायतकर्ताओं से रिश्वत ले रहा था. ठीक उसी वक्त सीबीआई ने उसे रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया.
सीबीआई की टीम विजय को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. अब सीबीआई आरोपी इंस्पेक्टर के आवास की जांच पड़ताल कर रही है. सीबीआई को शक है कि उसने कई मामलों में रिश्वत ली है.