scorecardresearch
 

पड़ोसी ने मासूम का कत्ल कर घर में दफन की लाश, ऐसे खुला राज

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुब्बारे को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. यहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी के 10 वर्षीय बेटे का कत्ल कर उसकी लाश अपने घर में दफन कर दी. कई दिनों बाद जब घर से बदबू आने लगी, तो इस मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुई वारदात
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुई वारदात

Advertisement

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुब्बारे को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. यहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी के 10 वर्षीय बेटे का कत्ल कर उसकी लाश अपने घर में दफन कर दी. कई दिनों बाद जब घर से बदबू आने लगी, तो इस मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके के घर में एक मासूम समीर की लाश मिली. पड़ोसी के बेटे का विवाद इमरान के दस साल के बेटे समीर से हो गया था. बात मामूली थी. दोनों बच्चे गुब्बारे को लेकर झगड़ रहे थे. ये बात इमरान के पड़ोसी को नागवार गुजरी और बच्चे को बीती पांच तारीख को अगवा कर लिया. उसे मार कर दफन कर दिया.

Advertisement

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब थोड़ी बहुत बदबू आई. पड़ोसी अपना घर छोड़ कर चला गया. घर पर ताला लटका हुआ था. लोगों ने बच्चे को बहुत तलाशा, लेकिन वो नहीं मिलाय. शक होने पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने घर में देखा तो लाश दबाई गयी थी. आरोपी की लोकेशन ट्रेस करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी परिवार के सदस्य फरार हैं.

मृतक बच्चे के पिता कपड़े का कारखाना चलते हैं. आरोपी भी व्यापारी है. लेकिन मामूली बात पर बच्चे के क़त्ल की वारदात ने सभी को हिला दिया है. दोनों परिवार मुस्लिम हैं. ऐसे में रोज़े के दिनों में ईद से पहले दोनों घरो की खुशिया भी छीन गई. क्योंकि एक परिवार का मासूम चला गया, तो दूसरे परिवार को अब जेल जाना पड़ेगा.

 

Advertisement
Advertisement