भारतीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर नेपाल की पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के एक गुर्गे युनूस अंसारी को गिरफ्तार किया था. जिसके साथ अब पांच अन्य को नेपाल में जेल भेज दिया गया है. इस साल 24 मई को इस मामले में नेपाल पुलिस ने इनके पास साढ़े सात करोड़ से ज्यादा के नकली भारतीय नोट बरामद किए थे. युनूस के साथ जेल भेजे गए लोगों में 3 पाकिस्तानी मूल के लोग भी शामिल हैं.
नेपाल में रहने वाला युनूस दाऊद इब्राहिम का खास गुर्गा माना जाता है. ये शख्स दाऊद और ISI के इशारे पर नेपाल से भारत में नकली नोटों के काले कारोबार को चलाता है. युनूस अंसारी नेपाल के पूर्व मंत्री सलीम अंसारी का बेटा है, दोनों बाप-बेटों के डी कंपनी से करीबी ताल्लुक हैं और दोनों हमेशा से इंडियन एजेंसी के रडार पर रहते हैं.
Nepal: Kingpin of Fake Indian Currency Notes (FICN) Yunus Ansari & 5 others, including 3 Pak nationals, have been sent to jail by Kathmandu Dist Court. They were arrested on 24 May from Tribhuvan Int'l Airport in Kathmandu, FICN with face value of Rs 7.67 Crore were recovered. pic.twitter.com/barB7Wyrhb
— ANI (@ANI) July 30, 2019
इंडियन एजेंसी ने नेपाल पुलिस को अलर्ट किया था कि कुछ पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर आ रहे हैं जिनसे मिलने युनूस जाने वाला है. नेपाल पुलिस ने काठमांडू एयरपोर्ट पर ट्रैप लगाया और वहीं पर पाकिस्तान से दोहा होते हुए एयरपोर्ट पर पहुंचे 3 पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद नसीरूद्दीन, मोहम्मद अतहर और महिला नादिया अम्बर को नकली भारतीय नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया.
इनके साथ दो नेपाली भी गिरफ्तार किए गए. नेपाल पुलिस के मुताबिक युनूस अंसारी एयरपोर्ट पर इन सभी को साढ़े सात करोड़ के नकली भारतीय नोटों के साथ रिसीव करने गया था. युनूस अंसारी काफी साल जेल में रहने के बाद छूटा था और सीधा पाकिस्तान जाकर दाऊद एण्ड कंपनी से संपर्क साधा.