दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला रोहिणी के सेक्टर तीन का है. जहां 43 वर्षीय नेपाली नागिरक सिंह बहादुर एक एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता था. बीती रात वह रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर था. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी. जिसकी वजह से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
कंपनी के अन्य किसी स्टॉफ ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर बहादुर का शव कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर हत्यारों का सुराग जुटाने की कोशिश भी की.
नेपाल के रहने वाला बहादुर यहां काफी समय से काम कर रहा था. बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है. प्रथमदृश्या यह आपसी दुश्मनी का मामला लगता है.
पुलिस इस बात की छानबीन भी कर रही है कि क्या कंपनी में देर रात कोई विवाद तो नहीं हुआ था. या कोई उसके साथ झगड़ा करने की वहां पहुंचा था.