उत्तर प्रदेश के झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में भतीजे द्वारा छेड़छाड़ किए जाने से क्षुब्ध चाची ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिल के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुढाई गांव में रहने वाली 28 वर्षीय चंदा अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी. वह रोज की भांति रविवार को सुबह जब कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों को चिंता हुई. कमरे में देखा, तो चंदा फांसी पर लटक रही थी.
छेड़खानी और परेशान करता था भतीजा
यह देखकर परिजनों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी. मृतका के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें चंदा ने लिखा था, 'माफ करना. मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति नहीं बल्कि रिश्ते में लगने वाला मेरा भतीजा शरमन है. वह आए दिन मेरे साथ छेड़खानी करते हुए परेशान करने लगा था.
सुसाइड नोट कब्जे में लेकर जांच जारी
पीड़िता ने आगे लिखा है, 'कई बार उसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना. इससे तंग आकर मैं आत्महत्या कर रही है. मेरे जाने के बाद मेरी छोटी बहन आकर मेरे पति और बच्चों को संभाल ले.' पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की तलाश हो रही है.