यूपी के लखीमपुर खीरी में एक शख्स की उसी के भतीजे ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के ढल्लापुरवा गांव के निवासी श्रीराम की उसी के भतीजे प्रताप ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. गुरुवार की रात श्रीराम का भतीजा प्रताप किसी बात को लेकर अपने पिता रामदास को गालियां दे रहा था. श्रीराम ने इसका विरोध किया था.
पुलिस के मुताबिक, श्रीराम के विरोध करने पर प्रताप ने उसके सीने पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर मौजूद परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और घायल को जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.