उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में संपत्ति विवाद के चलते कुछ युवकों ने अपनी चाची और दो चचेरी बहनों को गोली मार दी. जिससे महिला और उसकी एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बेटी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
दिल दहला देने वाली हत्या की यह वारदात जिले के मलवा थाना क्षेत्र की है. जहां सहली गांव में विमला नामक एक विधवा महिला अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी. उसके अपने ज्येठ के साथ संपत्ति विवाद चल रहा था. गुरुवार की अल सुबह उसके ज्येठ के पुत्र आदित्य नारायण अवस्थी, चन्दन, छोटू और दिवेश ने उनके घर पर हमला बोल दिया.
भतीजों ने चाची विमला और चचेरी बहनों को घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया. गोली लगने से विमला और उसकी बड़ी बेटी कुमुद की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी 12 वर्षीय छोटी बेटी जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में आतंक फैल गया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस के मुताबिक दस साल पहले विमला के शिक्षक पति इन्द्र नारायण अवस्थी को भी संपत्ति विवाद के चलते ही मौत के घाट उतार दिया गया था. विमला अपने पति के स्थान पर ही दामपुर इंटर कालेज में नौकरी कर रही थी.
परिजनों के अनुसार आगामी 18 अप्रैल को विमला की बड़ी बेटी कुमुद की शादी होनी थी. उसके घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. पुलिस उपाधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया की हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद है. हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.