scorecardresearch
 

टीचर्स के ‘वसूली गैंग’ से सहमी छात्रा ने की खुदकुशी

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 9वीं की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आरोप है कि प्रियांशी के पिता तीन महीने से स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे थे. जिसके बाद स्कूल की टीचर्स बुधवार की दोपहर प्रियांशी के घर पहुंचा गई. टीचर्स ने जमकर उनकी बेइज्जती की और उन्हें तमाचा भी मारा.

Advertisement
X
पुलिस ने तीन आरोपी टीचर्स को हिरासत में ले लिया है
पुलिस ने तीन आरोपी टीचर्स को हिरासत में ले लिया है

Advertisement

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 9वीं की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा की खुदकुशी की वजह बेहद शर्मानाक है. आरोप है कि प्रियांशी के पिता तीन महीने से स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे थे. जिसके बाद स्कूल की टीचर्स बुधवार की दोपहर प्रियांशी के घर पहुंचा गई. टीचर्स ने जमकर उनकी बेइज्जती की और उन्हें तमाचा भी मारा.

मामला गाजियाबाद शहर का ही है. जहां रतन सिंह तोमर अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी बेटी प्रियांशी इलाके के डीएसपी पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी. वह कक्षा नौ की छात्रा थी. तीन माह से रतन सिंह उसकी फीस नहीं दे पा रहे थे. इसी के चलते बुधवार की दोपहर स्कूल की कई टीचर्स एक साथ उनके घर पहुंच गई.

उस वक्त घर पर प्रियांशी के पिता रतन सिंह, उसकी दो छोटी बहने मौजूद थीं. जबकि छोटा भाई और मां गांव गए हुए थे. आरोप है कि टीचर्स घर में घुसते ही रतन सिंह से फीस के 20 हजार रुपये मांगने लगी. जो की रतन सिंह के पास नहीं थे. फीस को लेकर टीचर्स इतनी गुस्से में थी कि उन्होंने ना सिर्फ़ प्रिंयाशी के पिता रतन सिंह तोमर को उनके घर जाकर चांटा मार दिया, बल्कि छेड़छाड़ का इल्ज़ाम लगाते हुए सौ नंबर में कॉल कर पुलिस भी बुला ली.

Advertisement

प्रियांशी की छोटी बहन और इस पूरे वाक्ये की चश्मदीद ने बताया कि टीचर इतने गुस्से में थी कि उसने रतन सिंह के चेहरे पर चप्पल मार दी. इसके बाद टीचर घर के बाहर गई और वहां जाकर चिल्लाने लगी कि रतन सिंह ने उनके साथ बदसलूकी की है, वह पुलिस बुलाएंगी. और टीचर्स ने पुलिस बुला भी ली.

पुलिस मौके पर आई और रतन सिंह को लेकर चली गई. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से 13 साल की प्रियांशी बहुत आहत हुई और उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. जिसके उसकी मौत हो गई. इस बात की खबर लगते ही प्रियांशी का घरवालों और आस-पास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने आरोपी टीचरों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया.

लोगों के गुस्से को देखते हुए सिहानी गेट पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया. और तीन टीचरों को हिरासत में ले लिया. अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. उधर, पुलिस ने प्रियांशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी सिटी सलमान ताज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद गाजियाबाद के घुकना इलाके के डीएसपी पब्लिक स्कूल पर ताला लटका है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में स्कूल के प्रति खासा आक्रोश देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement