बिहार के समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें सड़क किनारे एक नवजात के शव को आवारा कुत्ता नोच-नोचकर खा गया. वहीं, इस दौरान वहां खड़े लोगों ने भी इंसानियत को तार-तार कर दिया. उन लोगों ने इस भयानक घटना को देखा, लेकिन कुत्ते को भगाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया. जबकि कुछ लोगों ने इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, ये वाकया नगर थाना इलाके के सर्किट हाउस के नजदीक का है. यहां सड़क पर एक कुत्ता नवजात के शव को नोचता रहा और राह से गुजर रहे लोग लोगों में से किसी ने भी कुत्ते को भगाने की जहमत नहीं उठाई.
उलटे लोग इस खौफनाक और हिलाकर रख देने वाले दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करने में मशगूल देखे गए. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि बच्चे का शव यहां कैसे आया या उसे कौन फेंककर चला गया किसी को भी कोई जानकारी नहीं है.
बताते चलें कि ऐसी कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. कुछ महीने पहले ही यूपी के बरेली के जिला अस्पताल में नवजात बच्ची के शव को आवारा कुत्ते नोच-नोच कर खा गए थे. अस्पताल के स्टाफ ने बच्ची के शव को बचाने की जहमत तक नहीं उठाई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक शव गायब था.
वहीं, इस साल के सिंतबर में ही यूपी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल में एक नवजात बच्चे का कटा सिर कुत्ता मुंह में लेकर घूमता दिखाई दिया था. जब इसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी गई तो वो मौके पर पहुंचे. तभी अस्पताल में भर्ती बच्चों के साथ आए परिजनों ने शोर मचाया तो कुत्ता सिर छोड़कर भाग गया.