scorecardresearch
 

दिल्ली: उबर कैब ड्राइवर ने की लड़की के साथ छेड़छाड़, केस दर्ज

गुरुग्राम की एक (मल्टी नेशनल कंपनी) एमएनसी में बतौर आईटी प्रोफेशनल काम करने वाली एक लड़की के साथ उबर कैब ड्राइवर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छेड़खानी का यह मामला शनिवार का है.

Advertisement
X
लड़की के साथ छेड़छाड़ (सांकेतिक तस्वीर- इंडियाटुडे आर्काइव)
लड़की के साथ छेड़छाड़ (सांकेतिक तस्वीर- इंडियाटुडे आर्काइव)

Advertisement

गुरुग्राम की एक (मल्टी नेशनल कंपनी) एमएनसी में बतौर आईटी प्रोफेशनल काम करने वाली एक लड़की के साथ उबर कैब ड्राइवर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छेड़खानी का यह मामला शनिवार का है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की किसी काम से दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 गई थी और उसने घर वापस आने के लिए रात 8 बजकर 17 मिनट पर एक उबर कैब बुक की लेकिन कैब में बैठते ही ड्राइवर उसके साथ छेड़खानी करने लगा.

लड़की के मुताबिक टैक्सी लेने के 3-4 मिनट बाद ड्राइवर ने बोला कि कार के पिछले टायर में हवा कम है. आप आगे आकर बैठ जाओ तो वह आगे बैठ गई. उसके बाद ड्राइवर ने अपना हाथ लड़की की थाई में टच किया. इस पर लड़की को लगा कि पहली बार गलती से ड्राइवर का हाथ उसकी थाई पर लग गया होगा. लेकिन बाद वो बार-बार टच करने लगा. इस दौरान सुनसान रास्ते में अंधेरा था और लड़की को समझ नहीं आया क्या किया जाए.

पीड़िता के मुताबिक कैब से उतारने के बाद ड्राइवर ने कुछ दूरी तक उसका पीछा भी किया और फिर चला गया. इसके बाद लड़की ने दूसरी कैब बुक की और किसी तरह घर पहुंची फिर हिम्मत कर 7 मई को द्वारका नॉर्थ थाने में केस दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने 6 घंटे बाद आरोपी ड्राइवर इरफान के खिलाफ केस दर्ज किया. डीसीपी द्वारका का कहना है कि इस मामले में हमने एफआईआर दर्ज कर ली है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.

Advertisement
Advertisement