scorecardresearch
 

इंदौरः अस्पताल से नवजात बच्चे को चुराकर महिला फरार

मध्य प्रदेश के एक अस्पताल से दिन दहाड़े एक नवजात बच्चा चोरी हो गया. बच्चे को चुराने वाली महिला की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. अब पुलिस उस महिला को तलाश रही है.

Advertisement
X
पुलिस बच्चे को चुराने वाली महिला की तलाश कर रही है
पुलिस बच्चे को चुराने वाली महिला की तलाश कर रही है

Advertisement

मध्य प्रदेश के इंदौर में अस्पताल से पैदा होते ही एक बच्चा चोरी हो गया. वहां मौजूद एक शातिर महिला ने खुद को नवजात बच्चे का रिश्तेदार बताया और बच्चे को लेकर वहां से चंपत हो गई.

मामला इंदौर के एम.वाय. अस्पताल का है. जहां गुरुवार को रतलाम के ग्राम रावटी निवासी प्रकाश की पत्नी संगीता एक बेटे को जन्म दिया. एक नर्स नवजात बच्चे को लेकर ऑपरेशन थियेटर से बाहर आई और सुपुर्दगी के लिए उसके परिजन का नाम पुकारा.

नर्स की आवाज़ सुनते ही नानी भूलीबाई नवजात बच्चे को गोद में लेने ही वाली थी कि इससे पहले एक अनजान महिला ने बच्चे को गोद में ले लिया. उसने अस्पताल के रजिस्टर में सुनीता नाम से साइन किए. महिला ने खुद को अस्पताल का स्टाफ बताया. और बच्चे की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया.

Advertisement

बच्चे की नानी भूलीबाई कुछ समझ पाती इससे पहले ही महिला बच्चे को आईसीयू में ले जाने के नाम पर वहां से निकल गई. भूलीबाई ने उस महिला का पीछा किया लेकिन वह उन्हे गच्चा देकर वहां से फरार हो गई. बच्चे को लेकर जाने वाली महिला की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.

दिन दहाड़े इस घटना की खबर लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर बच्चा चोरों से मिली भगत का आरोप लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement