scorecardresearch
 

दहेज की कार के लिए बहू को बनाया 6 दिनों तक बंधक

बिहार के मुजफ्फरपुर में दहेज में कार नहीं मिलने से नाराज ससुरवालों ने बहू को छह दिनों तक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा. यहां उसे खाना-पानी भी नहीं दिया गया. उसके साथ मार-पीट और गाली-गलौच की गई. किसी तरह लड़की ने अपने मायके फोन किया. इसके बाद पुलिस की मदद से उसे मुक्त कराया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना
बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना

बिहार के मुजफ्फरपुर में दहेज में कार नहीं मिलने से नाराज ससुरवालों ने बहू को छह दिनों तक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा. यहां उसे खाना-पानी भी नहीं दिया गया. उसके साथ मार-पीट और गाली-गलौच की गई. किसी तरह लड़की ने अपने मायके फोन किया. इसके बाद पुलिस की मदद से उसे मुक्त कराया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर  के अहियापुर थाना क्षेत्र में यूपी के बरेली की रहने वाली समाना की शादी यहां रहने वाले अली अब्बास आब्दी से हुई. अप्रैल में हुई शादी के बाद ससुरवाले पर्याप्त दहेज नहीं मिलने की वजह से बहू को प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने उससे मायके से कार दिलाने की जिद्द की. जब बहू ने असमर्थता जताई तो हैवानियत पर उतर आए.

पीड़िता ने बताया कि उसके ससुरवालों ने उसे एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया. उसके मारपीट गई. उसे खाना-पानी तक नहीं दिया गया. किसी तरह उसने 23 अगस्त को बरेली में अपनी मां को फोन पर जुल्मों की कहानी बताई. इसके बाद परिवार वाले मुजफ्फपुर पहुंचे. पुलिस की मदद से समाना के ससुराल पहुंचे, लेकिन अली अब्बास ने उनके साथ मारपीट की.

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस के सामने ही लड़के वाले उनसे मारपीट करते रहे. पुलिस मूक दर्शक बनी रही. अहियापुर थाने के प्रभारी ने फिर से एक आवेदन लिखवाया, लेकिन कार्रवाई नही की. इसके बाद एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई गई, तब जाकर लड़की को ससुरालवालों के चंगुल से छुड़ाया जा सका. पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement