ओडिशा के गंजाम जिले में पिता द्वारा दहेज में 1.70 लाख रुपये के नए नोट न दे पाने के चलते एक नवविवाहिता को ससुराल वालों ने मार डाला. मृतक महिला के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, नौ नवंबर को लक्ष्मी नाहक से रंगीपुर गांव की प्रभावती की शादी हुई थी. इसके एक दिन पहले ही 500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य घोषित कर दिए गए थे. पीड़िता का परिवार पहले दहेज में 1.70 लाख रुपये नकद देने के लिए सहमत था.
शादी के दिन उन्होंने पुराने नोट दिए तो ससुराल वालों ने अमान्य पैसे लेने से इंकार कर दिया. इसके बजाय निर्धारित समय के भीतर नए नोट की मांग की. प्रभावती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने रविवार को दहेज में नए नोट न दे पाने के चलते उसकी हत्या कर दी.
पीड़िता की मां कुनू मंडल ने कहा कि उसके पति और परिजनों ने बेटी को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि हम नए नोट नहीं दे पाए. हम उन्हें सजा दिलवाना चाहते हैं. थाना प्रभारी आलोक जेना ने बताया कि आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.